गुवाहाटी। देश-दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय याेग दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रमाें का आयाेजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में साेमवार को गुवाहाटी के लाेकप्रिय गाेपीनाथ बरदाेलाेई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे परिवर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
एयरपाेर्ट सिक्याेरिटी ग्रुप (एएसजी), गुवाहाटी के तत्वावधान में एयरपोर्ट की वीआईपी पार्किंग में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में योग गतिविधियाँ अविवाहित और परिवार के सदस्यों दोनों द्वारा की गईं।
परिवार के सदस्यों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
यूनिट कर्मियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया और इसके बाद लोगों के बीच पेड़-पाैधाें की के महत्व के पर नुक्कड़ नाटक किया।
एलजीबीआई हवाई अड्डे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री लाल मोहन ठाकुर ने भी यूनिट कर्मियों को जानकारी दी और उन्हें जीवन में योग के महत्व के बारे में अवगत कराया। साथ ही तनावमुक्त जीवन जीने के गुर सिखाये।
इस अभियान में यूनिट कर्मियों ने अपने परिवारों के साथ डिजिटल माध्यमों से भाग लिया।